आयुर्वेद ज्ञान नैपुण्य पहल (AGNI)

आयुष मंत्रालय के तहत केंद्रीय  आयुर्वेदीय  विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) ने आयुर्वेद के क्षेत्र में प्रैक्टिस  करने वाले चिकित्सकों के लिए “आयुर्वेद ज्ञान नैपुण्य पहल” (Ayurveda Gyan Naipunya Initiative: AGNI) शुरू की है।

यह साइंटिफिक वेलिडेशन और एविडेंस-बेस्ड अप्रैसल के माध्यम से व्यावहारिक आयुर्वेद पद्धतियों को मेनस्ट्रीम  में लाने के लिए अनुसंधान को बढ़ावा देने का एक नया प्रयास है।

अग्नि परियोजना का उद्देश्य है; आयुर्वेद चिकित्सकों के बीच एविडेंस-बेस्ड प्रैक्टिस की संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ विभिन्न रोगों में अपनी नवीन प्रणालियों और अनुभवों को रिपोर्ट करने के लिए आयुर्वेद चिकित्सकों को एक प्लेटफार्म प्रदान करना।  

error: Content is protected !!