क्लाइमेट मोबिलिटी पर दुनिया का पहला द्विपक्षीय समझौता

हाल ही में, ऑस्ट्रेलिया-तुवालु फलेपिली संघ संधि (Australia–Tuvalu Falepili Union Treaty) की घोषणा की गई। इस समझौते के तहत, जलवायु परिवर्तन की वजह से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे तुवालु के लोगों के लिए ऑस्ट्रेलिया अपने यहां प्रवासन मार्ग प्रदान करेगा।

यह क्लाइमेट मोबिलिटी पर दुनिया का पहला द्विपक्षीय समझौता (world’s first bilateral agreement on climate mobility.) है। यह संधि “पड़ोसी, देखभाल और पारस्परिक सम्मान” (neighbourliness, care and mutual respect) के सिद्धांतों पर आधारित है।

यह संधि जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और मानव की आवाजाही पर अपने प्रयासों का समर्थन और सहायता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को तुवालु द्वारा किये गए अनुरोध का परिणाम है।

इस संधि के तहत, ऑस्ट्रेलिया तुवालुवासियों को ऑस्ट्रेलिया में काम करने, अध्ययन करने और रहने की अनुमति देने के लिए एक विशेष वीज़ा व्यवस्था लागू करेगा।

गौरतलब है कि यह शरणार्थी वीज़ा नहीं है, बल्कि यह हर साल 280 तुवालुवासियों (लगभग 11,200 की आबादी में से) को ऑस्ट्रेलिया में प्रवास करने की अनुमति देगा – संभवतः स्थायी आधार पर।

error: Content is protected !!