ऑस्ट्रेलिया अपने बैंक नोटों से ब्रिटिश राजशाही के संकेतों को हटा रहा है

ऑस्ट्रेलिया अपने नोट पर से ब्रिटिश राजतंत्र के प्रतीक को हटाने जा रहा है। देश के रिजर्व बैंक ने  घोषणा की कि पांच डॉलर के नए नोट पर ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स तृतीय की तस्वीर के बजाए देश की स्थानीय संस्कृति को प्रतिबिम्बित करने वाला कोई ‘डिजाइन’ होगा।

बता दें ऑस्ट्रेलिया में केवल पांच डॉलर के नोट पर ही ब्रिटिश राजतंत्र की तस्वीर नजर आती है। वैसे तो ब्रिटिश महाराजा को अब भी ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्राध्यक्ष माना जाता है हालांकि अब उनकी भूमिका काफी हद तक सांकेतिक रह गई है।

ऑस्ट्रेलिया के रिज़र्व बैंक ने कहा कि पांच डॉलर के नए नोट पर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के चित्र की जगह एक अलग डिजाइन होगा। बैंक ने कहा कि यह कदम ‘‘ऑस्ट्रेलियाई मूलवासी लोगों की संस्कृति व इतिहास’’ के प्रति सम्मान को प्रदर्शित करेगा।

बैंक ने यह भी कहा कि ‘‘ पांच डॉलर के नोट के दूसरी ओर पहले की तरह ऑस्ट्रेलियाई संसद की तस्वीर होगी।

error: Content is protected !!