सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की “अटल वयो अभ्युदय योजना”

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने अटल वयो अभ्युदय योजना (Atal Vayo Abhyuday Yojana: AVYAY) शुरू की है जिसका उद्देश्य देश में बुजुर्गनागरिकों को सशक्त बनाना है। यह योजना समाज में बुजुर्गों के बहुमूल्य योगदानों को मान्यता प्रदान करती है और उनका कल्याण एवं सामाजिक समावेशन सुनिश्चित करती है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए राष्ट्रीय कार्य योजना (NAPSrc) को अप्रैल 2021 में अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) में शामिल करके इसे नया नाम दिया गया।

एक समग्र योजना के तहत, अटल वयो अभ्युदय योजना (AVYAY) वरिष्ठ नागरिकों, विशेष रूप से गरीब वरिष्ठ नागरिकों, को बुनियादी सुविधाएं एवं मनोरंजन के अवसर प्रदान करके और सार्थक एवं सक्रिय बुढ़ापा को प्रोत्साहित करके उनके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने हेतु वृद्धाश्रमों/सतत देखभाल गृह को चलाने एवं उनके रखरखाव के लिए पात्र संगठनों को वित्तीय सहायता प्रदान करता है।

यह योजना बुजुर्गों से संबंधित एक एकीकृत कार्यक्रम (Integrated Programme for Senior Citizens: IPSrC) है।

AVYAY योजना के घटक

AVYAY योजना के तहत एक अन्य घटक राष्ट्रीय वयोश्री योजना ( Rashtriya Vayoshri Yojana: RVY) है, जो उम्र से संबंधित किसी भी दिव्यांगता/दुर्बलता से पीड़ित पात्र वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण प्रदान करती है। इस घटक के लाभार्थियों के लिए वित्तीय मानदंड या तो ‘गरीबी रेखा से नीचे’ (बीपीएल) श्रेणी का वरिष्ठ नागरिक होना या फिर उनकी आय 15,000 रूपये प्रति माह तक होना है

वरिष्ठ नागरिकों के लिए एल्डरलाइन नाम का एक राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर है। 1 अक्टूबर 2021 को एक टोल-फ्री नंबर 14567 का शुभारंभ किया गया था।

error: Content is protected !!