अटल इनोवेशन मिशन ने ATL सारथी की शुरूआत की
अटल इनोवेशन मिशन (AIM) – नीति आयोग ने अटल टिंकरिंग लैब्स ( Atal Tinkering Labs: ATL) के बढ़ते इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए व्यापक स्व-निगरानी फ्रेमवर्क एटीएल सारथी (ATL Sarthi) शुरू किया है ।
अटल इनोवेशन मिशन युवा दिमाग में जिज्ञासा, क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन को बढ़ावा देने के लिए भारत भर के स्कूलों में अटल टिंकरिंग लैब (ATL) की स्थापना कर रहा है और डिजाइन थिंकिंग माइंडसेट, कम्प्यूटेशनल थिंकिंग, एडाप्टिव लर्निंग, फिजिकल कंप्यूटिंग आदि जैसे कौशल विकसित कर रहा है।
अब तक AIM ने अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाएं स्थापित करने के लिए 10,000 स्कूलों को वित्तीय सहायता प्रदान की है। ATL सारथी ATL को दक्ष और प्रभावी बनाएगा। इस पहल के चार स्तंभ हैं जो नियमित प्रक्रिया में सुधार के माध्यम से ATL के प्रदर्शन में वृद्धि को सुनिश्चित करेंगे।