फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स (FTLs)
भविष्य की प्रौद्योगिकियों को लोकतांत्रिक बनाने और युवाओं को इनोवेशन करने के लिए सशक्त बनाने के प्रयास में, अटल इनोवेशन मिशन (AIM), नीति आयोग और मेटा ने फ्रंटियर टेक्नोलॉजी लैब्स (Frontier Technology Labs: FTLs) के लॉन्च की घोषणा की है।
अटल इनोवेशन मिशन और मेटा रणनीतिक महत्व के स्कूलों में FTL स्थापित करने के लिए साझेदारी करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत भर में अलग-अलग बैकग्राउंड के छात्रों को सीखने और अग्रणी प्रौद्योगिकियों के साथ जुड़ने के समान अवसर मिलेंगे।
अब तक, AIM ने भारत के 722 जिलों के स्कूलों में 10,000 अटल टिंकरिंग लैब्स (ATLs) स्थापित किए हैं। ATL का उद्देश्य युवा मन में जिज्ञासा, क्रिएटिविटी और कल्पना को बढ़ावा देना है; और डिजाइन मानसिकता, कम्प्यूटेशनल सोच, फिजिकल कंप्यूटिंग जैसे कौशल विकसित करते हैं।
FTL अटल टिंकरिंग लैब का एक अपग्रेड वर्शन है जो अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है, जिसमें टिंकरिंग लैब के सभी घटक शामिल हैं।
ये छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ऑगमेंटेड और वर्चुअल रियलिटी, ब्लॉकचेन, साइबर सुरक्षा, रोबोटिक्स, 3डी प्रिंटिंग और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी प्रौद्योगिकियों का उपयोग करके इनोवेशन करने के लिए सशक्त बनाते हैं।