एम्प्लीफाई 2.0 (Amplifi 2.0)

केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने एम्प्लीफाई 2.0/Amplifi 2.0 (अस्सेसमेंट एंड मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म फॉर लिवबल, इन्क्लूसिव एंड फ्यूचर-रेडी अर्बन इंडिया) पोर्टल लॉन्च किया है।

इस पोर्टल के माध्यम से मंत्रालय डेटा-संचालित नीति निर्माण में मदद करने के लिए शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और हितधारकों के लिए भारतीय शहरों के रॉ डेटा को एक ही मंच पर उपलब्ध करा रहा है।

वर्तमान में, 225 शहरी स्थानीय निकाय (Urban local bodies :ULB) इसमें शामिल हो चुके हैं, और 150 शहरों का डेटा पोर्टल पर उपलब्ध है।

वेबसाइट कई शहरों के लिए कई प्रकार की जानकारी पर डेटा प्रदान करती है, जैसे- कुल डीजल खपत; जल की गुणवत्ता के लिए परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या; स्वास्थ्य देखभाल पर औसत वार्षिक व्यय; मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों की कुल संख्या; सड़क दुर्घटनाओं के कारण दर्ज की गई मौतें। 

error: Content is protected !!