स्वास्थ्य अनुसंधान से संबंधित एशिया की पहली “प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा”
विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट” (THSTI), फरीदाबाद में महामारी तैयारी नवाचार गठबंधन (CEPI) के तहत एशिया की पहली स्वास्थ्य अनुसंधान से संबंधित “प्री-क्लिनिकल नेटवर्क सुविधा” (Pre-clinical Network facility) का उद्घाटन किया।
विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि यह सुविधा दुनिया भर में 9वीं ऐसी नेटवर्क प्रयोगशाला और पूरे एशिया में पहली ऐसी प्रयोगशाला होगी।
महामारी तैयारी नवाचार गठबंधन (CEPI) ने BSL3 रोगजनकों को संभालने की क्षमता के आधार पर BRIC-THSTI को प्री-क्लिनिकल नेटवर्क प्रयोगशाला के रूप में चुना है।
डॉ. सिंह ने जेनेटिकली डिफाइंड ह्यूमन एसोसिएटेड माइक्रोबियल कल्चर कलेक्शन (Ge-HuMic) सुविधा का भी उद्घाटन किया। यह अनुसंधान एवं विकास के लिए अनुसंधान संस्थानों, विश्वविद्यालयों और उद्योगों को माइक्रोबियल कल्चर उपलब्ध कराने हेतु एक भण्डार के रूप में कार्य करेगा।