मिशन अरुण हिमवीर
अरुणाचल प्रदेश सरकार ने अरुणाचल प्रदेश कृषि विपणन बोर्ड (APAMB) और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), उत्तर पूर्व सीमांत के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर करके ‘मिशन अरुण हिमवीर’ लॉन्च किया।
समझौता ज्ञापन के तहत, राज्य सरकार APAMB के माध्यम से स्थानीय किसानों, स्वयं सहायता समूहों, किसान उत्पादक संगठनों और किसान सहकारी समितियों से खरीदे गए फल, सब्जियां, मांस और पोल्ट्री उत्पादों की आपूर्ति ITBP को करेगी।
इस मिशन का उद्देश्य विपणन बोर्ड के अल्पकालिक लक्ष्यों को प्राप्त करना है।