भारतीय-अमेरिकी अरुणा मिलर बनीं मैरीलैंड की लेफ्टिनेंट गवर्नर
भारतीय मूल की अरुणा मिलर (Aruna Miller) अमेरिका के मैरीलैंड (Maryland) प्रान्त में लैफ्टिनेंट गवर्नर का पद संभालने वालीं पहली भारतीय-अमेरिकी राजनेता बन गईं हैं।
मैरीलैंड हाउस की पूर्व डेलिगेट मिलर ने डेमोक्रेटिक पार्टी के टिकट पर लेफ्टिनेंट गवर्नर के पद के लिए चुनाव लड़ा था। उनके साथ गवर्नर पद के लिए वेस मूर निर्वाचित हुए हैं।
बता दें कि अमेरिका में लेफ्टिनेंट गवर्नर, गवर्नर के बाद प्रान्त का सर्वोच्च अधिकारी माना जाता है। जब गवर्नर राज्य से बाहर होता है या सेवा करने में अक्षम होता है तो उनके स्थान पर यह भूमिका लेफ्टिनेंट गवर्नर निभाता है। यदि गवर्नर की मृत्यु हो जाती है या वह पद से त्यागपत्र दे देता है या उसे किसी कारणवश पद से हटा दिया जाता है तो लेफ्टिनेंट गवर्नर, गवर्नर भी बन सकता है।
58 वर्ष की अरुणा मिलर वर्ष 1972 में सात साल की उम्र में अमेरिका आई थीं। वे मूल रूप से हैदराबाद की हैं। अरुणा मिलर ने वर्ष 1989 में अमेरिका के मिसौरी विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। अरुणा ने मॉन्टगोमरी काउंटी में स्थानीय परिवहन विभाग में 25 वर्षों तक काम किया है। वर्ष 2010 से 2018 तक उन्होंने मैरीलैंड हाउस ऑफ डेलीगेट्स में 15 जिले का प्रतिनिधित्व किया।