भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति (IHRC) के 63वें सत्र का आयोजन

Jallianwala bagh Massacre @ available in National Archives of India

भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति (Indian Historical Records Committee: IHRC) के 63वें सत्र का आयोजन 18-19 दिसंबर, 2022 को उत्तर प्रदेश राज्य अभिलेखागार, लखनऊ में किया जा रहा है।

भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति (IHRC) के बारे में

भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति (IHRC) अभिलेखों के रचनाकारों, संरक्षकों और उपयोगकर्ताओं का एक अखिल भारतीय मंच है जिसकी स्थापना 1919 में अभिलेखों के प्रबंधन और ऐतिहासिक अनुसंधान के लिए उनके उपयोग से जुड़े सभी मुद्दों पर भारत सरकार को सलाह देने के लिए की गई थी।

नई दिल्ली स्थित भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (National Archives of India), IHRC (1911 में भारतीय ऐतिहासिक अभिलेख समिति के तौर पर फिर से नामित) का सचिवालय है।

IHRC की अध्यक्षता केंद्रीय संस्कृति मंत्री करते हैं और इसमें 134 सदस्य शामिल हैं जिनमें भारत सरकार की एजेंसियां, भारत सरकार के नामांकित व्यक्ति, राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों के अभिलेखागार, विश्वविद्यालयों और विद्वान संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल हैं। IHRC ने अब तक 62 सत्र आयोजित किए हैं।

समिति के दो सहायक निकाय हैं, (i) समितियों के सत्रों में प्रस्तुत करने के लिए अभिलेखीय स्रोतों के आधार पर कागजात की जांच एवं अनुमोदन करने के लिए संपादकीय समिति और (ii) स्थायी समिति अपनी सिफारिशों पर समिति द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा करने और इसके बारे में समिति की बैठक के एजेंडे पर अपने विचार व्यक्त करने के लिए।

संस्कृति मंत्रालय के सचिव IHRC की स्थायी समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।

error: Content is protected !!