पशु महामारी तैयारी पहल (APPI) और AHSSOH पहल की शुरुआत

केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने 14 अप्रैल 2023 को पशु महामारी तैयारी पहल (Animal Pandemic Preparedness Initiative: APPI) और विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित “वन हेल्थ के लिए पशु स्वास्थ्य प्रणाली सहायता” (Animal Health System Support for One Health: AHSSOH) का शुभारंभ किया।

ये पहल भारत की तैयारियों और वन हेल्थ दृष्टिकोण के अनुरुप संभावित पशु महामारी के खिलाफ उपायों को बढ़ावा दिया जा सके।

पशु महामारी तैयारी पहल (APPI)

APPI पहल का उद्देश्य पशु महामारियों के लिए भारत की तैयारी और जवाबी कदमों को मजबूत करना है। इसमें पशुजन्य बीमारियों (zoonotic diseases) पर ध्यान केंद्रित किया गया है जो कि पशु और मानव स्वास्थ्य, दोनों के लिए खतरा उत्पन्न करते हैं।

यह पहल पशु चिकित्सा सेवाओं और अवसंरचना, रोग निगरानी क्षमताओं, प्रारंभिक पहचान और रिस्पांस में सुधार, पशु स्वास्थ्य पेशेवरों में क्षमता निर्माण और सामुदायिक आउटरीच के माध्यम से किसानों के बीच जागरूकता उत्पन्न करने में सहायता प्रदान करेगी।

AHSSOH पहल

AHSSOH पहल का उद्देश्य भारत के पांच राज्यों को कवर करने वाले वन हेल्थ दृष्टिकोण का उपयोग करके बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन प्रणाली के लिए एक इकोसिस्टम का निर्माण करना है।

वन हेल्थ दृष्टिकोण

वन हेल्थ मनुष्य, जानवर और पर्यावरण के स्वास्थ्य को संतुलित और अनुकूलित करने के लिए एक समन्वित, एकीकृत दृष्टिकोण है।

error: Content is protected !!