भारतीय रेलवे की अमृत भारत स्टेशन योजना

Redevelopment work of Gomti Nagar Railway Station (Ministry of Railway)

रेल मंत्रालय ने “अमृत भारत स्टेशन” (Amrit Bharat Station) योजना नाम से स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई नीति तैयार की है। अमृत ​​भारत स्टेशन योजना में लम्बे समय में निरंतर आधार पर स्टेशनों का विकास किया जायेगा।

यह स्टेशन की आवश्यकताओं और संरक्षण के अनुसार दीर्घकालिक मास्टर प्लान तैयार करने और मास्टर प्लान के तत्वों के कार्यान्वयन पर आधारित है।

इस योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा और न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं (एमईए) सहित अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विभिन्न चरणों में मास्टर प्लान के कार्यान्वयन और लंबी अवधि में स्टेशन पर रूफ प्लाजा और सिटी सेंटर का निर्माण किया जायेगा।

इस योजना का उद्देश्य बेकार/पुरानी इमारतों को कोस्ट इफेक्टिव तरीके से कहीं अन्य ले जाना है ताकि उच्च प्राथमिकता वाली यात्री संबंधी गतिविधियों के लिए जगह उपलब्ध हो सके और भविष्य में विकास सुचारू रूप से किया जा सके।

एक स्टेशन एक उत्पाद के लिए न्यूनतम दो स्टालों का प्रावधान किया जाएगा।

सभी श्रेणियों के स्टेशनों पर उच्च स्तरीय प्लेटफॉर्म (760-840 मिलीमीटर) प्रदान किए जाएंगे। प्लेटफार्मों की लंबाई आम तौर पर 600 मीटर की होगी।

error: Content is protected !!