जलवाहक (Jalvahak) स्कीम

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कार्गो प्रमोशन के लिए लिए ‘जलवाहक’ (Jalvahak) स्कीम लॉन्च किया। इसका उद्देश्य गंगा, ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों पर राष्ट्रीय जलमार्ग (NW) से होकर गुजरने वाले लंबी दूरी के कार्गो की आवाजाही को आर्थिक प्रोत्साहन देना है।

जलवाहक योजना NW1, NW2 और NW16 (बराक नदी) पर लंबी दूरी के कार्गो को प्रोत्साहित करती है और व्यापार हितों को सकारात्मक आर्थिक मूल्य दिलाकर जलमार्ग के माध्यम से कार्गो की आवाजाही का पता लगाने का अवसर प्रदान करती है।

जलवाहक योजना के तहत NW 1, NW 2 और NW 16 पर जलमार्गों के माध्यम से कार्गो परिवहन करते समय किए गए कुल ऑपरेशनल व्यय का 35 प्रतिशत तक वापस कर दी जायेगी।

यह योजना मालवाहक जहाज के मालिकों को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) या भारतीय शिपिंग निगम लिमिटेड (SCIL) के अलावा अन्य संगठनों के स्वामित्व वाले या संचालित जहाजों को किराये पर लेने के लिए प्रोत्साहित करती है।

जलवाहक योजना लंबी दूरी के माल परिवहन को प्रोत्साहित करती है और नियमित माल ढुलाई सेवाओं के माध्यम से समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करती है। यह पहल व्यापार के लिए सकारात्मक आर्थिक मूल्य प्रस्ताव प्रदान करती है, साथ ही परिवहन के माध्यम से परिवर्तन के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को आगे बढ़ाती है।

error: Content is protected !!