अरुणाचल प्रदेश की “एयरगन सरेंडर अभियान”
अरुणाचल प्रदेश सरकार की एयरगन सरेंडर अभियान (Airgun Surrender Abhiyan) पहल को मलेशिया के सबा में आयोजित “यूनेस्को-अंतर्राष्ट्रीय बायोस्फीयर रिजर्व सम्मेलन” में प्रस्तुत करने के लिए वन्यजीव संरक्षण पर भारत की सर्वश्रेष्ठ सफलता की कहानी के रूप में चुना गया है।
एयरगन सरेंडर अभियान
एयरगन सरेंडर अभियान अरुणाचल प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की एक पहल है।
योजना के तहत लोगों को स्वेच्छा से अपनी एयरगन और लाइसेंसी बंदूकें सरेंडर करने के लिए आमंत्रित किया जाता है ताकि पक्षियों और अन्य जंगली जानवरों को मारने के लिए इन बंदूकों के इस्तेमाल को रोका जा सके।
यह कार्यक्रम आधिकारिक तौर पर 17 मार्च, 2021 को राज्य के पूर्वी कामेंग जिले के लुमडुंग में शुरू किया गया था, जहां 46 एयर गन को सरेंडर कर दिया गया था।
लुमडुंग को अरुणाचल प्रदेश का पहला एयरगन मुक्त गांव घोषित किया गया था।