भारत-ऑस्ट्रेलिया: रैपिड इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपेंशन (RISE)

नीति आयोग-अटल इनोवेशन मिशन (AIM) ने ऑस्ट्रेलियाई और भारतीय सर्कुलर इकोनॉमी स्टार्टअप को आगे बढ़ने में मदद के लिए “रैपिड इनोवेशन एंड स्टार्टअप एक्सपेंशन (RISE) प्रारंभ किया है।

RISE प्रोग्राम ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विज्ञान एजेंसी  CSIRO और भारत सरकार की प्रमुख पहल अटल इनोवेशन मिशन (AIM) के बीच साझेदारी है। RISE को नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन (AIM) ने 21 नवंबर  को लॉन्च किया।

इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच इनोवेशन और उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है। इस एक्सेलेरेटर को अवसरों के नए दरवाजे खोलने के लिए डिज़ाइन किया गया है।  

भारत और ऑस्ट्रेलिया में सर्कुलर इकोनॉमी प्रौद्योगिकियों और समाधानों पर काम करने वाले स्टार्टअप और छोटे से मध्यम आकार के उद्यमों (SMEs) को दोनों देशों के बीच अवसरों का पता लगाने के लिए नए एक्सेलेरेटर कार्यक्रम से लाभ होगा।  

RISE एक्सेलेरेटर का लक्ष्य परिपक्व तकनीक-आधारित नवाचारों के साथ स्टार्ट-अप को सीमा पार नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के माध्यम से अपने सीमा पार सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय प्रभाव को तेजी से ट्रैक करने में सक्षम बनाना है।

RISE एक्सीलेरेटर एक अग्रणी बहु-वर्षीय द्विपक्षीय कार्यक्रम है, जिसे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशिष्ट रूप से तैयार किया गया है।

RISE स्टार्टअप्स को वैश्विक चुनौतियों से परे समाधान खोजने के लिए एक मंच प्रदान करता है।

इस कार्यक्रम का पहला दौर CSIRO  की सर्कुलर इकोनॉमी फॉर मिशन पहल के अनुरूप है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए स्टार्टअप्स को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। हालांकि यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित होगा लेकिन जो ऑस्ट्रेलिया और भारत में  यात्रा करने के कई अवसर दिए जाएंगे।  

इसमें भाग लेने वाले स्टार्टअप नॉन-इक्विटी ग्रांट के रूप में 40,00,000 रुपये तक की राशि के लिए भी पात्र हो सकते हैं।

error: Content is protected !!