DRDO ने ‘अग्नि प्राइम’ बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया
नई पीढ़ी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि प्राइम’ (Agni Prime) का 07 जून, 2023 को ओडिशा के डॉ एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) द्वारा सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया।
प्रमुख तथ्य
मिसाइल के तीन सफल विकासात्मक परीक्षणों के बाद यह पहला प्री-इंडक्शन नाइट लॉन्च था।
अग्नि-P दोहरी नेविगेशन और मार्गदर्शन क्षमता प्रणाली के साथ दो चरणों वाली कनस्तरीकृत ठोस प्रणोदक बैलिस्टिक मिसाइल है।
इसकी रेंज 1000 से 2000 किमी के बीच है और इसका पहली बार जून 2021 में परीक्षण किया गया था।
यह पूर्व की सभी अग्नि श्रृंखला की मिसाइलों से हल्की है।
ध्यातव्य है कि मिसाइलों की अग्नि श्रृंखला भारत के परमाणु हथियार की रीढ़ है।