Ael-देश में दुर्लभ ब्लड ग्रुप का पहला नमूना

Image source: Pixabay

अहमदाबाद के एक अस्पताल में रक्तदाता के रूप में एक नए रक्त समूह, Ael की पहचान की गई है, जो शायद देश में इस समूह का पहला रिकॉर्ड नमूना है।

  • यह ब्लड ग्रुप हाल ही में अहमदाबाद के शल्बी हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में जबलपुर के 30 वर्षीय ब्लड डोनर श्री अमन जैन के ब्लड सैंपल में मिला था।
  • Ael में A रक्त उपसमूहों के बीच A एंटीजन की सबसे कम मात्रा होती है और केवल विशेष परीक्षणों के माध्यम से ही इसका पता लगाया जा सकता है।
  • विशेषज्ञों का मानना ​​है कि दुनिया में इस ब्लड ग्रुप वाले केवल 40 से 50 लोग हैं, और ये मुख्य रूप से दक्षिण पूर्व एशिया के लोगों में है।
  • चार रक्त समूह A, B, AB और O और उनके नेगेटिव संस्करण हैं। O प्रकार के रक्त समूह वाले लोग यूनिवर्सल डोनर होते हैं और AB वाले लोग यूनिवर्सल रिसीवर होते हैं।
  • जिन आठ रक्त समूह के बारे में जानते हैं उनमें AB निगेटिव को एक दुर्लभ रक्त समूह माना जाता है।
  • अन्य दुर्लभ रक्त समूह हैं जिनके बारे में लोग शायद ही जानते हों। भारत से कुछ अन्य दुर्लभ रक्त समूहों और दुर्लभ फेनोटाइप की रिपोर्ट की गई है जिनमें बॉम्बे समूह, भारतीय रक्त समूह फेनोटाइप जैसे In(a+), In(b-), In5- (INRA-), और अन्य दुर्लभ फेनोटाइप जैसे Colton-null, Emm-null, P-null, and Rh-null हैं।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!