सुपारी के बागानों में ‘कोले रोग’ के प्रकोप पर एडवाइजरी जारी की गई
केंद्रीय रोपण फसल अनुसंधान संस्थान (CPCRI), कासरगोड ने किसानों को सुपारी (arecanut) के बागानों में ‘कोले रोग/kole roga’ (फल सड़न रोग) को नियंत्रित करने के लिए एक एडवाइजरी जारी की है।
इस वर्ष, लगातार बारिश के कारण कुछ स्थानों पर ‘कोले रोग’ काफी फैल गया है।
यह भारी वर्षा वाले सभी क्षेत्रों में होने वाली सबसे खतरनाक बीमारी है।
यह एक कवक फाइटोफ्थोरा एरिया के कारण होता है। इसे पहली बार इस सदी के पहले दशक के दौरान पूर्ववर्ती मैसूर राज्य में दर्ज किया गया था।