अबथसहायेश्वर मंदिर
तमिलनाडु के तंजावुर जिले के थुक्काची में 1,300 साल पुराने अबथसहायेश्वर मंदिर (Abathsahayeshwarar Temple) को अपनी विरासत को बरकरार रखते हुए संरक्षित किए जाने के लिए यूनेस्को ने 2023 का विशिष्ट पुरस्कार (Award of Distinction – 2023.) प्राप्त करने के लिए चुना है।
माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण राजा विक्रम चोल और कुलोतुंग चोल ने कराया था और कहा जाता है कि पहले इसमें पाँच प्रकारम थे।
मंदिर में कई देवताओं के मंदिर थे, जिनमें सौंदर्यनायकी अम्बल, अष्टभुजा दुर्गा परमेश्वरी, आधी सरबेश्वर, पिल्लयार, मुरुगन, चंडिकेश्वर, दो भैरवर, दो सूर्य और दो नागर शामिल थे।