वीमेन इन स्पेस लीडरशिप प्रोग्राम (WiSLP)
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST) ने ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से 24 सितंबर, 2024 को “अंतरिक्ष नेतृत्व में महिलाएं कार्यक्रम (Women in Space Leadership Programme: WiSLP) लॉन्च किया।
इसे यूके-भारत शिक्षा और अनुसंधान पहल (UKIERI: UK-India Education and Research Initiative) के तहत लॉन्च किया गया है।
यह पहल एक रणनीतिक लीडरशिप फ्रेमवर्क विकसित करके अंतरिक्ष विज्ञान में महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए जेंडर-समावेशी गतिविधियों को बढ़ावा में संस्थानों को मदद करेगी।
कोवेंट्री विश्वविद्यालय इस पहल में वितरण भागीदार है।