भारत-मॉरीशस CECPA के तहत उच्चाधिकार प्राप्त संयुक्त व्यापार समिति की बैठक

भारत और मॉरीशस ने 01-03 अगस्त 2022 को नई दिल्ली में भारत-मॉरीशस उच्चाधिकार प्राप्त संयुक्त व्यापार समिति (Joint Trade Committee) का पहला सत्र आयोजित किया। 1 अप्रैल 2021 को लागू हुए भारत-मॉरीशस सीईसीपीए (CECPA: Comprehensive Economic Cooperation and Partnership agreement) के सामान्य कामकाज और कार्यान्वयन की समीक्षा के लिए भारत-मॉरीशस व्यापक आर्थिक सहयोग और साझेदारी समझौते के मैंडेट के अनुसार उच्चाधिकार प्राप्त संयुक्त व्यापार समिति का गठन किया गया था।

CECP दरअसल अफ्रीका के किसी भी देश के साथ भारत द्वारा हस्ताक्षरित पहला व्यापार समझौता है।

दोनों ही पक्षों ने यह बात रेखांकित की कि दोनों देशों के बीच पारंपरिक रूप से घनिष्ठ एवं मजबूत आर्थिक संबंध ऐतिहासिक CECPA पर हस्ताक्षर किए जाने के साथ ही नई ऊंचाई को छू गए।

भारत और मॉरीशस के बीच द्विपक्षीय वाणिज्यिक व्यापार, जो कि 2021-22 में बढ़कर 786.72 मिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया और जो कि 2019-20 में 690.02 मिलियन अमेरिकी डॉलर था, में वृद्धि की सराहना करते हुए दोनों पक्ष द्विपक्षीय व्यापार को और ज्‍यादा बढ़ाने एवं विशेष रूप से CECPA के तहत द्विपक्षीय संबंध की वास्तविक क्षमता को साकार करने के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।

error: Content is protected !!