85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन
पटना में 85वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन ( 85th All India Presiding Officers’ Conference : AIPOC) का आयोजन किया गया। इसका समापन 21 जनवरी को हुआ।
सम्मेलन मे संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता, विधायी संस्थाओं में बाधा रहित एवं व्यवस्थित चर्चा, संविधान के 75 वर्ष, संविधान में निहित मूल्यों के अनुरूप सदन संचालन और टेक्नॉलजी व AI के उपयोग पर कुल 5 संकल्प पारित किए गए है।
इस अवसर पर लोकसभाध्यक्ष श्री ओम बिड़ला ने कहा कि भारत की संसद में 22 आधिकारिक भाषाओं में से दस में एक साथ अनुवाद किया जा रहा है और जल्द ही यह सुविधा सभी बाईस भाषाओं में सदस्यों के लिए उपलब्ध होगी।
भारत की संसद में सदस्यों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सभी प्रकार के संसदीय कागजात दस क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
सम्पूर्ण विश्व में विधि निर्माताओं और संसदीय अधिकारियों के प्रशिक्षण में लोक सभा सचिवालय की PRIDE संस्था की भूमिका का भी उन्होंने जिक्र किया।