7वें इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट, 2022

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने 15 दिसंबर, 2022 को नई दिल्ली में 7वें इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट, 2022 ( India Water Impact Summit: IWIS 2022) का उद्घाटन किया।

इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 15 से 17 दिसंबर, 2022 तक नई दिल्ली के डॉ अम्बेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में किया जा रहा है।

इसका आयोजन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) और गंगा नदी घाटी प्रबंधन एवं अध्ययन केंद्र (सीगंगा) द्वारा किया जा रहा है, जिसके माध्यम से देश में नदियों और जल प्रवाहों की रक्षा करने के लिए जल और पर्यावरणीय अवसंरचना के विकास को गति प्रदान की जा सके।

7वें IWIS 2022 की थीम थी- ‘एक बड़ी बेसिन में छोटी नदियों का जीर्णोद्धार और संरक्षण” (Restoration and Conservation of Small Rivers in a Large Basin) जो ‘5 P- पीपल, पॉलिसी, प्लान, प्रोग्राम, प्रोजेक्ट के प्रतिचित्रण और अभिसरण‘ (People, Policy, Plan, Programme and Project) है, पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करती है।

तीन दिवसीय (15-17 दिसंबर) शिखर सम्मेलन में देश-विदेश के विशेषज्ञ उन उपायों पर चर्चा करेंगे, जिनसे बड़ी नदी घाटियों में विलुप्त होने के कगार पर पहुंच चुकी छोटी नदियों का जीर्णोद्धार किया जा सके और उन्हें संरक्षण प्रदान किया जा सके।

error: Content is protected !!