7वां आयुर्वेद दिवस 23 अक्टूबर 2022 को मनाया गया
7वां आयुर्वेद दिवस (Ayurveda Day) 23 अक्टूबर 2022 को मनाया गया। हमारी सबसे प्राचीन और अच्छी तरह से प्रलेखित चिकित्सा प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए 2016 से धनवंतरी जयंती आयुर्वेद दिवस के रूप में मनाई जाती रही है।
इस वर्ष के आयुर्वेद दिवस की थीम थी, “हर दिन हर घर आयुर्वेद” की। इस थीम का मकसद आयुर्वेद के लाभों को बड़े और जमीनी समुदाय तक पहुंचाना है।
छह सप्ताह तक चलने वाले इस समारोह में देश भर से व्यापक सहभागिता देखी गई, भारत सरकार के 26 से अधिक मंत्रालयों और भारत के विदेश मंत्रालय के मिशनों तथा दूतावासों के सहयोग से आयुष मंत्रालय के संस्थानों / परिषदों द्वारा 5000 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।