कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) की छठी NSA स्तरीय बैठक

कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) की छठी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) स्तरीय बैठक 7 दिसंबर को मॉरीशस में आयोजित की गई। छठे CSC में सेशेल्स और बांग्लादेश के प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारत, मॉरीशस और श्रीलंका के शीर्ष स्तर के अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।

गौरतलब है कि 9 मई, 2022 को कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव की पांचवीं NSA-स्तरीय बैठक  मालदीव में आयोजित की गई थी। इस बैठक के दौरान, NSA ने समुद्री सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ आतंकवाद और कट्टरपंथ का मुकाबला करने में सदस्य और पर्यवेक्षक देशों के बीच घनिष्ठ सहयोग के महत्व पर चर्चा की। इस बैठक में मॉरीशस को आधिकारिक तौर पर चौथे सदस्य के रूप में शामिल किया गया था, जबकि बांग्लादेश और सेशेल्स ने पर्यवेक्षकों के रूप में भाग लिया था।

कोलंबो सुरक्षा कॉन्क्लेव को शुरू में त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा सहयोग (Trilateral for Maritime Security Cooperation) के रूप में जाना जाता था। 28 नवंबर, 2020 को कोलंबो में चौथी बैठक में इसे कोलंबो सिक्योरिटी कॉन्क्लेव (CSC) नाम दिया गया।  

भारत, श्रीलंका और मालदीव इस समूह के आरंभिक सदस्य थे। सभी गतिविधियों के समन्वय और NSA स्तर पर लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए कोलंबो में  एक स्थायी सचिवालय की स्थापना की गई ।

CSC समुद्री सुरक्षा और संरक्षा, आतंकवाद का मुकाबला, अंतरराष्ट्रीय अपराध का मुकाबला, साइबर सुरक्षा और मानवीय सहायता पर ध्यान केंद्रित करता है। 

error: Content is protected !!