500 शहरों ने खुद को ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ घोषित किया
पहली बार देश भर के 500 शहरों ने खुद को ‘सफाई मित्र सुरक्षित शहर’ (SafaiMitra Surakshit Shehar) घोषित किया है। इन 500 शहरों द्वारा की गई ‘सफाईमित्र सुरक्षित शहर’ की घोषणा स्वच्छ भारत मिशन- शहरी के स्थायी स्वच्छता प्रथाओं को बढ़ावा देने और प्रत्येक ‘मैनहोल’ को ‘मशीन होल’ में बदलने के लिए प्रोत्साहित करने संबंधी दीर्घावधि लक्ष्य के अनुरूप है।
साल 2019 में विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) के अवसर पर आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने सफाईमित्र सुरक्षा चैलेंज को शुरू किया था जिसके जरिये उन 100 लाइटहाउस शहरों की पहचान की जो स्वच्छता बुनियादी ढांचे एवं सुविधाओं के लिहाज से पूरी तरह सुसज्जित थे।
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने सफाईमित्र सुरक्षित शहर के लिए एक प्रोटोकॉल भी उपलब्ध कराया है। सौ लाइटहाउस शहरों में से 94 ने खुद को सफाईमित्र सुरक्षित घोषित किया है।