इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन (INSA) की 42वीं अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस

इंडियन नेशनल कार्टोग्राफिक एसोसिएशन ( Indian National Cartographic Association: INCA) की 42वीं अंतर्राष्ट्रीय कांग्रेस का आयोजन नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस (NHO), देहरादून द्वारा 09 से 11 नवंबर 2022 तक किया जा रहा है।

09 नवंबर 2022 को उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) थे। 42वीं INCA कांग्रेस का फोकल थीम ‘डिजिटल कार्टोग्राफी टू हार्नेस ब्लू इकोनॉमी’ है।

INCA की स्थापना वर्ष 1979 में हुई थी और यह कार्टोग्राफी के क्षेत्र में 3000 से अधिक आजीवन सदस्यों और संस्थागत सदस्यों के साथ सबसे बड़े संगठनों में से एक के रूप में सामने आया है।

नेशनल हाइड्रोग्राफिक ऑफिस (एनएचओ), सर्वे ऑफ इंडिया, इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन, नेशनल थीमैटिक मैप ऑर्गनाइजेशन और यूनिवर्सिटी जैसे संगठन इस एसोसिएशन का हिस्सा हैं।

कार्टोग्राफी के विभिन्न पहलुओं में सामंजस्य स्थापित करने के लिए एसोसिएशन की देश भर के विभिन्न केंद्रों पर विभिन्न शाखाएं काम कर रही हैं।

error: Content is protected !!