प्रधानमंत्री ने 32वें “कृषि अर्थशास्त्रियों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन” का उदघाटन किया
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 3 अगस्त 2024 को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान केंद्र (NASC) परिसर, नई दिल्ली में 32वें “कृषि अर्थशास्त्रियों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन” (International Conference of Agricultural Economists : ICAE) का उद्घाटन किया।
इस वर्ष के सम्मेलन की थीम है, “संधारणीय कृषि-खाद्य प्रणालियों की ओर परिवर्तन (Transformation Towards Sustainable Agri-Food Systems)।”
इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों में गिरावट, बढ़ती उत्पादन लागत और संघर्ष जैसी वैश्विक चुनौतियों का सामना करते हुए संधारणीय कृषि की तत्काल आवश्यकता से निपटना है।
अंतर्राष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्री संघ (International Association of Agricultural Economists: IAAE) द्वारा आयोजित यह त्रिवार्षिक सम्मेलन 02 से 07 अगस्त 2024 तक आयोजित हो रहा है और यह 65 वर्षों के बाद भारत में आयोजित हुआ है।
1958 में भारत ने मैसूर में कृषि अर्थशास्त्रियों के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन” (ICAE) सम्मेलन की मेजबानी की थी।
IAAE टोरंटो स्थित कृषि अर्थशास्त्रियों का एक विश्वव्यापी पेशेवर सदस्यता संघ है, जिसका मिशन कृषि और खाद्य प्रणाली के अर्थशास्त्र का अध्ययन करने वाले वैज्ञानिकों के साझा व्यावसायिक हितों को बढ़ावा देना है।
अंतर्राष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्री सम्मेलन (ICAE) का पहला संस्करण अगस्त 1929 में डार्टिंगटन हॉल, डेवोन, इंग्लैंड में आयोजित किया गया था।