पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों का दूसरा संस्करण शिलांग में संपन्न हुआ

Image: @SangmaConrad

पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों का दूसरा संस्करण (2nd edition of the North East Olympic Games) 16 नवंबर को मेघालय की राजधानी शिलांग में संपन्न हुआ।

मणिपुर कुल 240 पदकों के साथ समग्र टीम चैंपियन के रूप में उभरा, जिसमें 88 स्वर्ण पदक 75 रजत और 77 कांस्य पदक शामिल थे।

असम ने कुल 203 पदकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जिसमें 79 स्वर्ण पदक, 61 रजत और 63 कांस्य पदक शामिल हैं।

अरुणाचल प्रदेश को कुल 112 पदकों के साथ तीसरा स्थान मिला, जिसमें 39 स्वर्ण, 36 रजत और 37 कांस्य पदक शामिल हैं।

मेजबान राज्य मेघालय ने 36 स्वर्ण, 35 रजत और 78 कांस्य पदक सहित कुल 149 पदक जीते और चौथा स्थान हासिल किया।

उल्लेखनीय है कि नागालैंड पूर्वोत्तर ओलंपिक खेलों के अगले संस्करण की मेजबानी करेगा।

error: Content is protected !!