Australian Open 2023: विजेताओं की सूची
पुरुष एकल (Men’s Singles): सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने स्टेफानोस सितसिपास को 6-3 7-6 (7-4) 7-6 (7-5) से हराकर अपना 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता। जोकोविच ने राफेल नडाल के पुरुषों के 22 ग्रैंड स्लैम खिताबों के रिकॉर्ड की बराबरी की।
महिला एकल (Women’s singles): पांचवीं वरीयता प्राप्त बेलारूस की एरीना सबलेंका (Aryna Sabalenka) ने कजाखिस्तान की एलेना राइबकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से हराकर अपना पहला एकल ग्रैंड स्लैम जीता।
महिला युगल (women’s doubles title): चेक की शीर्ष वरीयता प्राप्त बारबोरा क्रेजिक्कोवा और कतेरीना सिनियाकोवा ने जापान की 10 वीं वरीयता प्राप्त शुको आओयामा और एना शिबहारा को 6-4, 6-3 से हराकर महिला युगल खिताब जीता।
पुरुष युगल (Men’s Doubles): जेसन कुबलर और रिंकी हिजिकाता ने मोनाको के ह्यूगो निस और पोलैंड के जान ज़िलिस्की को 6-4, 7-6 (4) से हराकर पुरुष युगल खिताब जीता।
मिश्रित युगल (Mixed doubles): टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के मिक्स्ड डबल्स फाइनल में उपविजेता बनकर अपने ग्रैंड स्लैम करियर को अलविदा कह दिया। भारतीय जोड़ी सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की मिक्स्ड जोड़ी ऑस्ट्रेलियन ओपन में ब्राजील की लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस से पराजित होकर दूसरे स्थान पर रहीं। सानिया मिर्जा ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीते। उन्होंने 2016 में मार्टिना हिंगिस के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन महिला युगल खिताब और 2009 में महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन मिश्रित युगल खिताब जीता।