CINBAX: भारत-कंबोडियाई संयुक्त टेबल टॉप अभ्यास

भारतीय सेना और कंबोडियाई सेना के बीच संयुक्त टेबल टॉप अभ्यास, CINBAX का पहला संस्करण 1 से 8 दिसंबर 2024 तक विदेशी प्रशिक्षण नोड, पुणे में आयोजित किया जा रहा है।

कंबोडियाई सेना की टुकड़ी में 20 कर्मी शामिल हैं और भारतीय सेना की टुकड़ी में एक इन्फैंट्री ब्रिगेड के 20 कर्मी शामिल हैं।

अभ्यास CINBAX एक प्लानिंग अभ्यास हैं जिसका उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र चार्टर के चैप्टर VII के तहत संयुक्त आतंकवाद-रोधी (CT) अभियानों का युद्ध अभ्यास करना हैं।

इस अभ्यास में खुफिया, निगरानी और टोही के लिए संयुक्त प्रशिक्षण कार्य बल की स्थापना से संबंधित चर्चाओं के अलावा आतंकवाद-रोधी स्थिति में संचालन की योजना बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।

इस अभ्यास में सूचना संचालन, साइबर युद्ध, हाइब्रिड युद्ध, लॉजिस्टिक्स मानवीय आपदा  राहत  (HDR) और हताहत प्रबंधन आदि पर भी चर्चा की जाएगी। यह अभ्यास तीन चरणों में आयोजित किया जा रहा है।

error: Content is protected !!