भारत-नेपाल “सूर्य किरण अभ्यास 2024”

334 कर्मियों वाली भारतीय थल सेना की टुकड़ी  बटालियन स्तरीय संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण (Exercise SURYA KIRAN) के 18वें संस्करण में भाग ले रही है।

यह अभ्यास 31 दिसंबर 2024 से 13 जनवरी 2025 तक नेपाल के सालझंडी में आयोजित किया जा रहा है। यह दोनों देशों में बारी-बारी से आयोजित एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है।

भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व 11वीं गोरखा राइफल्स की एक बटालियन कर रही है। नेपाल सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व श्रीजंग बटालियन कर रही है।

सूर्य किरण अभ्यास का उद्देश्य जंगल युद्ध, पहाड़ों में आतंकवाद-रोधी अभियानों और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के तहत मानवीय सहायता और आपदा राहत में परस्पर सहयोग को बढ़ाना है।

यह अभ्यास परिचालन तैयारियों, विमानन पहलुओं, चिकित्सा प्रशिक्षण और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाने पर केंद्रित होगा।

error: Content is protected !!