17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन 2023

17वां प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन (17th Pravasi Bharatiya Divas Convention) मध्य प्रदेश सरकार के साथ साझेदारी में 08-10 जनवरी 2023 तक इंदौर में आयोजित किया जा रहा है।

  • इस सम्‍मेलन की थीम है “प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति में विश्वसनीय भागीदार” (Diaspora: Reliable partners for India’s progress in Amrit Kaal)
  • लगभग 70 विभिन्न देशों के 3,500 से अधिक प्रवासी सदस्यों ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए पंजीकरण कराया.
  • प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी 09 जनवरी 2023 को सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और गुयाना सहकारी गणराज्य के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफ़ान अली मुख्य अतिथि और सूरीनाम के राष्ट्रपति श्री चंद्रिकाप्रसाद संतोखी विशेष सम्मानित अतिथि के रूप में सम्‍मेलन को संबोधित करेंगे।
  • एक स्मारक डाक टिकट ‘सुरक्षित जाएं, प्रशिक्षित जाएं’ जारी किया जाएगा जो सुरक्षित, कानूनी, व्यवस्थित और कुशल प्रवासन के महत्व को रेखांकित करेगा।
  • 10 जनवरी 2023 को, राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023 प्रदान करेंगी और समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी। प्रवासी भारतीय दिवस भारत सरकार के साथ प्रवासी भारतीय समुदाय के जुड़ाव को मजबूत करने और उन्हें उनकी जड़ों से फिर से जोड़ने के लिए हर दो साल में एक बार मनाया जाता है।

प्रवासी भारतीय दिवस

  • प्रवासी भारतीय दिवस भारत सरकार के साथ प्रवासी भारतीय समुदाय के जुड़ाव को मजबूत करने और उन्हें उनकी जड़ों से फिर से जोड़ने के लिए हर दो साल में एक बार मनाया जाता है।
  • इस अवसर को मनाने के लिए 9 जनवरी को दिन के रूप में चुना गया था क्योंकि इसी दिन 1915 में महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे थे।
  • भारत के विकास में प्रवासी भारतीय समुदाय के योगदान को चिह्नित करने के लिए 2003 में पहला प्रवासी भारतीय दिवस आयोजित किया गया था।
  • यह सम्मेलन भारतीय डायस्पोरा के मुद्दों और चिंताओं पर चर्चा करने और उन व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान दिया है।
error: Content is protected !!