16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2024
प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 23 अक्टूबर 2024 को कज़ान में रूस की अध्यक्षता में आयोजित 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (16th BRICS Summit) में भाग लिया। सदस्य देशों के नेताओं ने 13 नए ब्रिक्स भागीदार देशों का स्वागत किया।
प्रधान मंत्री ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दो सत्रों को संबोधित किया। प्रधान मंत्री ने 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए राष्ट्रपति पुतिन को बधाई दी और समूह की अध्यक्षता संभालने पर ब्राजील को शुभकामनाएं दीं।
शिखर सम्मेलन के समापन पर, नेताओं ने ‘कज़ान घोषणा पत्र’ को अपनाया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 23 अक्टूबर 2024 को कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के अवसर पर पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के राष्ट्रपति श्री शी जिनपिंग से मुलाकात की।
ब्रिक्स नेताओं का 16वां वार्षिक शिखर सम्मेलन मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के नए सदस्य बनने के बाद समूह का पहला शिखर सम्मेलन था।
ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ब्रिक्स के मूल सदस्य हैं। ब्रिक (ब्राजील, रूस, भारत और चीन) देशों के नेता पहली बार जुलाई 2006 में जी-8 आउटरीच शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में मिले थे।
पहला ब्रिक शिखर सम्मेलन 16 जून 2009 को रूस के येकातेरिनबर्ग में आयोजित किया गया था।
सितंबर 2010 में न्यूयॉर्क में ब्रिक विदेश मंत्रियों की बैठक में दक्षिण अफ्रीका को पूर्ण सदस्य के रूप में स्वीकार किए जाने के बाद ब्रिक (BRIC) समूह का नाम बदलकर ब्रिक्स/BRICS (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) कर दिया गया। तदनुसार, दक्षिण अफ्रीका ने 14 अप्रैल 2011 को चीन के सान्या में तीसरे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लिया।