15वीं विश्व वानिकी कांग्रेस ने सियोल वन घोषणापत्र को अपनाया

15वीं विश्व वानिकी कांग्रेस (XV World Forestry Congress), जोकि वनों पर दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी सभा थी , ने एक हरित, स्वस्थ और लचीला भविष्य ( green, healthy and resilient future) की ओर ले जाने की क्षमता वाले प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान करते हुए सियोल वन घोषणापत्र (Seoul Forest Declaration) को अपनाया है। कोरिया वन सेवा (KFS) और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (FAO) द्वारा आयोजित, 15वीं विश्व वानिकी कांग्रेस 2-6 मई 2022 तक कोरिया गणराज्य के सियोल में आयोजित हुई।

  • कोरिया गणराज्य और संयुक्त राष्ट्र के खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा सह-आयोजित इस कांग्रेस में 140 से अधिक देशों के 15,000 से अधिक प्रतिभागियों ने व्यक्तिगत रूप से और ऑनलाइन तरीके से भाग लिया। सियोल वन घोषणा में आग्रह किया गया है कि वनों की जिम्मेदारी को संस्थानों, क्षेत्रों और हितधारकों के बीच साझा और एकीकृत किया जाना चाहिए, क्योकिं वन राजनीतिक, सामाजिक और पर्यावरणीय सीमाओं को पार करते हैं और जैव विविधता और कार्बन, जल और ऊर्जा चक्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं।

सियोल वन घोषणापत्र की विशेषताएं

  • सियोल वन घोषणापत्र के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमत प्रतिबद्धताओं और निम्नीकृत भूमि (degraded land) को रिकवर करने के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए विश्व स्तर पर वन और लैंडस्केप रिकवरी में निवेश को वर्ष 2030 तक तीन गुना करने की आवश्यकता है।
  • घोषणापत्र में सर्कुलर बायो-इकॉनमी और क्लाइमेट न्यूट्रैलिटी की ओर बढ़ने का आह्वान किया गया है। घोषणापत्र में वन संरक्षण, रिकवरी और सतत उपयोग में निवेश बढ़ाने के लिए नवीन हरित वित्तपोषण तंत्र (innovative green financing mechanisms ) का आह्वान किया गया। साथ ही उत्पादित लकड़ी के नवीकरणीय, रीसायकल और बहुमुखी वस्तु के रूप में सतत रूप से उपयोग की क्षमता पर भी प्रकाश डाला गया।
  • भविष्य की महामारियों के जोखिम को कम करने और मानव शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अन्य आवश्यक लाभ प्रदान करने के लिए स्वस्थ, उत्पादक वनों को भी बनाए रखने पर जोर दिया गया है।
  • अंत में, घोषणापत्र में साक्ष्य-आधारित वन (evidence-based forest) और लैंडस्केप निर्णय लेने (landscape decision-making) में सक्षम बनाने के लिए उभरती हुई नवीन तकनीकों और तंत्रों के निरंतर विकास और उपयोग का आग्रह किया।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!