वज्र प्रहार 2023

भारत-अमेरिका स्पेशल फोर्सेज संयुक्त अभ्यास “वज्र प्रहार 2023” (VAJRA PRAHAR 2023) का 14वां संस्करण संयुक्त प्रशिक्षण नोड उमरोई में शुरू हुआ।

अमेरिकी दल का प्रतिनिधित्व अमेरिकी विशेष बलों के प्रथम स्पेशल फोर्सेज ग्रुप  के कर्मियों द्वारा किया जा रहा है। भारतीय सेना की टुकड़ी का नेतृत्व पूर्वी कमान के विशेष बल के जवान कर रहे हैं।

वज्र प्रहार अभ्यास भारतीय सेना और अमेरिकी सेना की स्पेशल फोर्सेज के बीच आयोजित एक संयुक्त अभ्यास है।

इसका उद्देश्य संयुक्त मिशन योजना और ऑपरेशनल स्ट्रेटेजी जैसे क्षेत्रों में सर्वोत्तम प्रैक्टिसेज और अनुभवों को साझा करना है।

इस अभ्यास का पहला संस्करण वर्ष 2010 में भारत में आयोजित किया गया था और 13 वां संस्करण बकलोह (हिमाचल प्रदेश) में आयोजित किया गया था।

error: Content is protected !!