चुनाव आयोग ने 25 जनवरी को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया

भारत के चुनाव आयोग ने 25 जनवरी 2023 को 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) मनाया।

निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली में आयोजित इस राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु मुख्य अतिथि थीं।

इस वर्ष के राष्ट्रीय मतदाता दिवस (NVD) का थीम थी; ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं/Nothing Like Voting, I Vote for Sure)।

सुभाष घई फाउंडेशन के सहयोग से ECI द्वारा निर्मित एक ECI गीत- “मैं भारत हूं – हम भारत के मतदाता हैं” की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। ये गीत वोट की शक्ति को सामने लाता है और दुनिया के सबसे बड़े एवं सबसे जीवंत लोकतंत्र में समावेशी, सुलभ, नैतिक, भागीदारी और उत्सवपूर्ण चुनावों की भावना का जश्न मनाता है।

वर्ष 2011 से ही भारत के निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस, यानी 25 जनवरी 1950 को चिन्हित करने के लिए पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।

इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में चुनावी जागरूकता पैदा करना और उन्हें चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।

देश के मतदाताओं को समर्पित, राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इस्तेमाल मतदाताओं, खासकर नए-नए पात्र युवा मतदाताओं के नामांकन की सुविधा के लिए भी किया जाता है।

error: Content is protected !!