11 वर्षों में पहली बार घरेलू पेटेंट फाइलिंग की संख्या, अंतरराष्ट्रीय फाइलिंग से अधिक
भारत ने बौद्धिक सम्पदा (IP) इनोवेशन इकोसिस्टम के संदर्भ में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि अर्जित कर ली है जिसमें 11 वर्षों में पहली बार, जनवरी-मार्च 2022 के दौरान घरेलू पेटेंट दायर किए जाने की संख्या भारत में अंतरराष्ट्रीय पेटेंट फाइलिंग की संख्या से अधिक हो गई।
- इस अवधि में दायर किए गए कुल 19796 पेटेंट आवेदनों में से भारतीय आवेदकों द्वारा 10706 पेटेंट आवेदन दायर किए गए जबकि गैर भारतीयों ने 9090 आवेदन दायर किए। DPIIT (उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापर विभाग) तथा इंडियन पेटेंट कार्यालय के समन्वित प्रयासों के कारण समाज के सभी वर्गों के बीच बौद्धिक सम्पदा (IP) जागरूकता में बढ़ोतरी हुई है।
- इन प्रयासों के कारण जहां एक तरफ IPR (Intellectual Property Rights) दायर करने की संख्या में वृद्धि हुई है तो वहीं दूसरी तरफ आईपी कार्यालयों में पेटेंट आवेदन की विचाराधीन अवधि में कमी आई है।
- पिछले कुछ वर्षों में सरकार द्वारा की गई कुछ प्रमुख पहलों ने भारत की IP व्यवस्था को मजबूत बनाया है जिसमें ऑनलाइन फाइलिंग पर 10 प्रतिशत की छूट, स्टार्ट-अप्स, छोटी संस्थाओं तथा शैक्षणिक संस्थानों के लिए 80 प्रतिशत शुल्क रियायत तथा अन्य वर्गों के साथ साथ स्टार्ट-अप्स, और एमएसएमई के लिए त्वरित परीक्षा के प्रावधान शामिल हैं।
- वैश्विक नवोन्मेषण सूचकांक (Global Innovation Index-) में भारत की रैंकिंग वित्त वर्ष 2015-16 के 81वें स्थान की तुलना में बेहतर होकर 2021 के दौरान 46वें स्थान पर आ गई ( 35 स्थान ऊपर)।
पेटेंट क्या है ?
- एक पेटेंट एक आविष्कार के लिए दिया गया एक विशेष अधिकार है, जो एक उत्पाद या एक प्रक्रिया (product or a process) है जो सामान्य रूप से, कुछ करने का एक नया तरीका प्रदान करता है, या किसी समस्या का एक नया तकनीकी समाधान प्रदान करता है। पेटेंट प्रादेशिक अधिकार हैं।
- सामान्य तौर पर, अनन्य अधिकार केवल उस देश या क्षेत्र में लागू होते हैं जिसमें पेटेंट दायर किया गया है और उस देश या क्षेत्र के कानून के अनुसार प्रदान किया गया है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स डेली ऑनलाइन अभ्यास (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें
UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)