10वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव
10वां भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (India International Science Festival: IISF) 30 नवंबर को IIT गुवाहाटी में शुरू हुआ।
यह महोत्सव “भारत को विज्ञान और प्रौद्योगिकी से प्रेरित वैश्विक विनिर्माण केंद्र में बदलना” (Transforming India into an S&T-driven Global Manufacturing Hub) थीम पर केंद्रित था।
वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR), अपने राष्ट्रीय अंतःविषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (CSIR-NIIST) के समन्वय से, इस वर्ष के महोत्सव का नेतृत्व कर रहा है।
पहली बार 2015 में शुरू किया गया, IISF विज्ञान के साथ समाज को जोड़ने का एक अनूठा मंच है।
इस महोत्सव को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ-साथ विज्ञान भारती और विभिन्न सरकारी एवं निजी संस्थाओं का भी समर्थन प्राप्त है।