100 से अधिक वर्षों के अंतराल के बाद नागालैंड को मिला अपना दूसरा रेलवे स्टेशन

वर्ष 1903 में दीमापुर स्टेशन की स्थापना के बाद से नागालैंड को 100 से अधिक वर्षों के अंतराल के बाद धनसारी-शोखुवी रेलवे लाइन (Dhansari-Shokhuvi railway line) पर अपना दूसरा रेलवे स्टेशन प्राप्त हो गया है।

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफिउ रियो ने 26 अगस्त को आधिकारिक तौर पर राज्य के दूसरे रेलवे स्टेशन ‘शोखुवी’ (Shokhuvi) से पहली यात्री ट्रेन सेवा- डोनी पोलो एक्सप्रेस (Donyi Polo Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शोखुवी रेलवे स्टेशन दीमापुर-जुबजा रेलवे परियोजना का हिस्सा है। यह रेलवे स्टेशन नागालैंड और मणिपुर के यात्रियों के लिए गुवाहाटी जाने के लिए एक वैकल्पिक ट्रेन मार्ग है।

राज्य के मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जोरनापानी में मोलवोन स्टेशन अगले मार्च या अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है और चरण 2 – फेरिमा और चरण 3 ज़ुब्ज़ा क्रमशः 2023 और 2026 तक पूरा होने की उम्मीद है।

error: Content is protected !!