10वीं भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका वार्ता मंच (IBSA)-त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक
10वीं भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका वार्ता मंच (IBSA: India-Brazil-South Africa) त्रिपक्षीय मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक 21 सितंबर, 2022 को न्यूयॉर्क में हुई । बैठक की अध्यक्षता विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने की थी।
बैठक के दौरान ब्राजील के विदेश मंत्री कार्लोस अल्बर्टो फ्रेंको फ्रांसा और दक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. जो फाहला भी मौजूद थे।
मंत्रियों ने IBSA सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा की। उन्होंने बहुपक्षीय संगठनों में सहयोग, दक्षिण-दक्षिण सहयोग (South-South cooperation), संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् सुधार, 2030 एजेंडा, सतत विकास लक्ष्य, जलवायु परिवर्तन, आतंकवाद का मुकाबला करने और विकास गतिविधियों के लिए वित्तपोषण सहित आपसी हितों पर चर्चा की।
उन्होंने अफ्रीकी संघ, मध्य पूर्व शांति प्रक्रिया और यूक्रेन की स्थिति जैसे क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए अफ्रीकी देशों की आकांक्षा का समर्थन किया। उन्होंने सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता प्राप्त करने के भारत और ब्राजील के प्रयासों का भी समर्थन किया।
भारत नवंबर 2022 में G-20 शिखर सम्मेलन के साथ छठे IBSA शिखर सम्मेलन की मेजबानी भी करेगा। भारत मौजूदा IBSA अध्यक्ष है।
IBSA के बारे में
IBSA भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका एक अनूठा मंच है। यह तीन बड़े लोकतंत्रों और तीन अलग-अलग महाद्वीपों की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं को एक मंच पर लाता है।
साथ ही ये तीनों देश समान चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।
तीनों देश विकासशील, बहुलवादी, बहु-सांस्कृतिक, बहु-जातीय, बहुभाषी और बहु-धार्मिक राष्ट्र हैं।
इस समूह को तीनों देशों के विदेश मंत्रियों की 6 जून 2003 को ब्रासीलिया में हुई मुलाकात और उसके पश्चात जारी ब्रासीलिया घोषणा (Brasilia Declaration) के द्वारा औपचारिक रूप दिया गया और आईबीएसए संवाद मंच (IBSA Dialogue Forum) का नाम दिया गया।