हैदराबाद और मुंबई ने जीता ‘ट्री सिटी ऑफ वर्ल्ड 2021’ का खिताब

Image credit: @arvindkumar_ias

हैदराबाद और मुंबई ने आर्बर डे फाउंडेशन (Arbor Day Foundation) और यूएन फूड एंड एग्रीकल्चर ऑर्गनाइजेशन (UN-FAO) द्वारा “2021 ट्री सिटी ऑफ वर्ल्ड” (Tree City of World) का खिताब जीता है।

  • दोनों भारतीय शहरों को स्वस्थ, लचीला और खुशहाल शहरों के निर्माण में शहरी पेड़ों (अर्बन ट्री) और हरियाली को उगाने और बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए मान्यता प्राप्त दी गयी है।
  • तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद ने लगातार दूसरी बार “ट्री सिटी ऑफ वर्ल्ड” का खिताब जीता है। हैदराबाद भारत का पहला शहर था जिसे विश्व के वृक्ष शहर के रूप में नामित किया गया था, लेकिन इस वर्ष मेट्रो शहर मुंबई भी सूची में शामिल हो गया।
  • दोनों शहरों को शामिल करते हुए, एफएओ ने दुनिया भर के 21 देशों के 136 अन्य शहरों को भी ट्री सिटी ऑफ वर्ल्ड के रूप में मान्यता दी है। \
  • एफएओ की रिपोर्ट के अनुसार 500 ​​स्वयंसेवी घंटों में हैदराबाद शहर में 3.50 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं।
  • मियावाकी वन, नियमित वृक्षारोपण, पेड़ों की वैज्ञानिक देखभाल, जन जागरूकता, प्रासंगिक संसाधनों के आवंटन जैसे विभिन्न मानकों के आधार पर दुनिया भर के शहरों का मूल्यांकन किया जाता है।

पांच मुख्य मानक

एक शहर को ‘ट्री सिटी’ के रूप में तभी मान्यता दी जाती है यदि वह अपने पेड़ों और जंगलों की देखभाल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने के लिए पांच मुख्य मानकों को पूरा करता है। ये मानक निम्नलिखित हैं:

  • ट्री सिटी के रूप में पहचाने जाने के लिए, एक शहर के पास एक लिखित बयान होना चाहिए जो नगरपालिका सीमा के भीतर पेड़ों की देखभाल के लिए एक स्टाफ सदस्य, एक शहर विभाग, या नागरिकों के समूह को जिम्मेदारी सौंपता है – जिसे ट्री बोर्ड कहा जाता है।
  • वनों और पेड़ों के प्रबंधन को नियंत्रित करने के लिए शहर में एक कानून या एक आधिकारिक नीति होनी चाहिए।
  • तीसरा मुख्य मानक स्थानीय वृक्ष संसाधनों की अद्यतन सूची या मूल्यांकन करना है ताकि शहर के पेड़ों को लगाने, देखभाल करने और हटाने के लिए एक प्रभावी दीर्घकालिक योजना स्थापित की जा सके।
  • वृक्ष प्रबंधन योजना के कार्यान्वयन के लिए शहर के पास एक समर्पित वार्षिक बजट होना चाहिए।
  • ट्री सिटी के रूप में पहचाने जाने के लिए, इसे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने और ट्री प्रोग्राम को अंजाम देने वाले नागरिकों को स्वीकार करने के लिए पेड़ों के वार्षिक उत्सव का आयोजन करना चाहिए।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!