हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022- भारत 87वें स्थान पर

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2022 (Henley Passport Index 2022) में भारत 87वें स्थान पर है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स एक वैश्विक पासपोर्ट रैंकिंग चार्ट है जो 199 पासपोर्टों में ‘सबसे मजबूत’ और ‘सबसे कमजोर’ रैंक करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन प्राधिकरण (International Air Transport Authority: IATA) के डेटा का उपयोग करता है।

भारत के पासपोर्ट धारकों को 60 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच (visa-free access) प्राप्त है।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स द्वारा जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के पास दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट हैं।

एक जापानी पासपोर्ट धारक को 193 देशों में वीजा मुक्त प्रवेश प्राप्त है और लगातार पांचवें वर्ष सबसे शक्तिशाली बना हुआ है।

सिंगापुर और दक्षिण कोरिया के नागरिक, जो नवीनतम हेनले पासपोर्ट इंडेक्स के अनुसार क्रमशः नंबर 2 और 3 स्लॉट पर हैं, 192 देशों में बिना वीजा के जा सकतेते हैं।

तीसरी तिमाही में भारत दो पायदान नीचे गिरा, लेकिन पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में तीन रैंक ऊपर है। भारत 2021 में Q3 और Q4 में 90 वें स्थान पर था।

जिन देशों में भारतीयों के पास ‘वीजा-ऑन-अराइवल’ की सुविधा प्राप्त है, उनमें थाईलैंड, इंडोनेशिया, मालदीव और श्रीलंका जैसे एशियाई गंतव्य शामिल हैं। अफ्रीका में 21 देश ऐसे भी हैं जो भारतीय नागरिकों को ‘वीजा-ऑन-अराइवल’ की सेवाएं प्रदान करते हैं। केवल दो यूरोपीय देशों में (अल्बानिया और सर्बिया) भारतीयों को ये सुविधा प्राप्त हैं

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स किसी एक देश के दूसरे देशों के साथ राजनयिक संबंधों की मजबूती को परिभाषित करता है। एक देश का नागरिक बिना वीजा के जितने अधिक देशों में जा सकता है, उसकी रैंकिंग उतनी ही अधिक होती है।

सूचकांक, जो 17 साल के डेटा का उपयोग करता है, अमीर व्यक्तियों और सरकारों को दुनिया भर में नागरिकता के मूल्य का आकलन करने में मदद करता है, जिसके आधार पर पासपोर्ट सबसे विपुल वीजा-मुक्त, या वीजा-ऑन-अराइवल एक्सेस प्रदान करते हैं।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

MORE THAN 30 QUESTIONS FORM GS TIMES UPSC 2022 PRELIMS CURRENT AFFAIRS DAILY TEST

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!