हिम तेंदुआ संरक्षक चारुदत्त मिश्रा ने जीता व्हाइटली गोल्ड अवार्ड

Image credit: WFN

हिम तेंदुआ (Snow leopard) विशेषज्ञ और वन्यजीव संरक्षणवादी चारुदत्त मिश्रा (Charudutt Mishra) को 27 अप्रैल, 2022 को व्हाइटली गोल्ड अवार्ड (Whitely Gold Award ) से सम्मानित किया गया। व्हिटली अवार्ड्स समारोह 2022 के दौरान छह अन्य संरक्षणवादियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

  • चारुदत्त मिश्रा ने एशिया के उच्च पर्वतीय इकोसिस्टम में हिम तेंदुआ के संरक्षण और रिकवरी में स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए व्हिटली गोल्ड अवार्ड जीता।
  • उन्हें यह पुरस्कार प्रिंसेस ऐनी द्वारा लंदन की रॉयल जियोग्राफिक सोसाइटी में प्रदान किया गया।
  • वर्ष 2005 के बाद यह उनका दूसरा व्हिटली फंड फॉर नेचर अवार्ड है।
  • श्री मिश्रा को 12 स्नो लेपर्ड रेंज देशों में उनके उपलब्धि के लिए पुरस्कार दिया गया।
  • श्री मिश्रा 1981 में सिएटल में स्थापित स्नो लेपर्ड ट्रस्ट (SLT) और इसके मुख्यालय के पहले अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी निदेशक हैं।
  • स्नो लेपर्ड ट्रस्ट (SLT) दक्षिण और मध्य एशिया के ऊंचे पहाड़ों में लुप्तप्राय हिम तेंदुए के पारिस्थितिकी तंत्र और वन्यजीव संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए समर्पित सबसे बड़ा और सबसे पुराना संगठन है।
  • चारुदत्त मिश्रा ने अंतर-सरकारी ग्लोबल स्नो लेपर्ड एन्ड इकोसिस्टम प्रोटेक्शन प्रोग्राम (Global Snow Leopard and Ecosystem Protection Programme) की स्थापना में मदद करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

व्हिटली फंड फॉर नेचर (WFN)

  • व्हिटली फंड फॉर नेचर (WFN) यूके का एक फण्ड जुटाने वाला और अनुदान देने वाला ट्रस्ट है, जो ग्लोबल साउथ में अपने घरेलू देशों में काम करने वाले संरक्षणवादियों का समर्थन करता है।
  • वर्ष 2016 में चारुदत्त मिश्रा ने हिम तेंदुए के संरक्षण के लिए WFN और अन्य संगठनों से वित्त पोषण के साथ पार्टनर्स सिद्धांत (PARTNERS Principles) प्रकाशित किया था।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!