हर गांव में पुस्तकालय वाला जामताड़ा बना देश का पहला जिला

Representative image

झारखंड का जामताड़ा (Jamtara) देश का एकमात्र जिला बन गया है जहां सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय (community libraries) हैं।

  • लगभग आठ लाख की आबादी वाले इस जिले में छह प्रखंडों के तहत कुल 118 ग्राम पंचायतें हैं और प्रत्येक पंचायत में एक सुसज्जित पुस्तकालय है जो सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक छात्रों के लिए खुला रहता है।
  • यहां करियर काउंसलिंग सेशन और मोटिवेशनल क्लासेस भी फ्री में आयोजित की जाती हैं।
  • कभी-कभी, IAS और IPS अधिकारी भी छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए इन पुस्तकालयों का दौरा करते हैं। इनमें से अधिकांश पुस्तकालय, जिनके विवरण, जीपीएस स्थान, तस्वीरें और संपर्क नंबर, जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं।
  • जामताड़ा दुमका जिले को विभाजित कर बनाया गया झारखण्ड का नया जिला है। यह उत्तर में देवघर जिले, पूर्व में दुमका और पश्चिम बंगाल, दक्षिण में धनबाद और पश्चिम बंगाल और पश्चिम में गिरिडीह से घिरा है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!