हंग्री फॉर कार्गो (Hungry for Cargo) मिशन

(File image)

भारतीय रेलवे देश भर में उन कोयला, खनिज खानों और बंदरगाहों को मैप करने की योजना बना रहा है, जहाँ तक शून्य या अपर्याप्त कनेक्टिविटी है और उन्हें अपने प्रमुख मिशन “हंग्री फॉर कार्गो” (Hungry for Cargo) का हिस्सा बनाना चाहता है।

  • इस मिशन के तहत रेलवे नई लाइनों का निर्माण करेगा और इन क्षेत्रों से मौजूदा नेटवर्क को मुख्य रेल ग्रिड तक बढ़ा देगा।
  • हंग्री फॉर कार्गो, रेल मंत्रालय की एक आंतरिक परियोजना है जिसके तहत रेलवे माल ढुलाई राजस्व बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रहा है।
  • यह नई वस्तुओं को लाकर, मौजूदा और नए क्षेत्रों में नए कार्गो अवसरों की पहचान करके किया जा रहा है।
  • निकट अवधि में, परियोजना ‘2024 तक 2,024’ के तहत रेलवे का लक्ष्य वर्ष 2023-24 तक 2,000 मिलियन टन से अधिक कार्गो लोड करने का है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!