स्टॉकहोम जूनियर वाटर पुरस्कार 2022

Image credit: SIWI (Twitter)

कनाडा की एक छात्रा एनाबेले एम रेसन (Annabelle M Rayson) को हानिकारक शैवाल प्रस्फुटन (harmful algae blooms) के उपचार और रोकथाम पर उसके शोध के लिए प्रतिष्ठित 2022 स्टॉकहोम जूनियर वाटर पुरस्कार (2022 Stockholm Junior Water Prize) प्राप्त हुआ है।

स्वीडन की क्राउन प्रिंसेस विक्टोरिया, जो पुरस्कार की आधिकारिक संरक्षक है, ने स्टॉकहोम में विश्व जल सप्ताह में एक समारोह के दौरान विजेता की घोषणा की।

विश्व जल सप्ताह वैश्विक जल मुद्दों पर एक सम्मेलन है, जो 23 अगस्त, 2022 को शुरू हुआ और 1 सितंबर तक जारी रहा।

स्टॉकहोम जूनियर वाटर एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है जहां 15 से 20 वर्ष की आयु के छात्र जल से जुडी प्रमुख चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करते हैं।

हानिकारक शैवाल (harmful algae blooms) दुनिया भर के जलीय पारिस्थितिक तंत्र को आच्छादित कर लेते हैं और अन्य जीवों का जीना मुश्किल कर देते हैं। वे पानी की गुणवत्ता और पारिस्थितिकी तंत्र की विविधता को प्रभावित करते हैं, डेड जोन का कारण बनते हैं और मत्स्ययन और पर्यटन उद्योगों को नुकसान पहुंचाते हैं।

error: Content is protected !!