स्टेट ऑफ़ द वर्ल्ड पापुलेशन रिपोर्ट 2022
संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (UNFPA) ने स्टेट ऑफ़ द वर्ल्ड पापुलेशन रिपोर्ट (State of World Population Report) प्रकशित किया है। यह रिपोर्ट “Seeing the Unseen: The case for action in the neglected crisis of unintended pregnancy, नामक शीर्षक के तहत प्रकशित की गयी है।
- रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 1990 से 2019 के बीच प्रति हजार महिलाओं पर बिना मर्जी के गर्भधारण की संख्या 79 से कम होकर 64 तक आई है।
- रिपोर्ट के अनुसार अनचाहे गर्भधारण करने वाली महिलाओं में करीब 60 फीसदी गर्भपात करा देती हैं। इन कुल गर्भपात में 45 फीसदी असुरक्षित होते हैं, जो 5-13 फीसदी तक मातृ मृत्यु दर का कारण बनते हैं।
- रिपोर्ट में लैंगिक विषमता और अवरुद्ध विकास के कारण, अनचाहे गर्भ मामलों में ज़्यादा बढ़ोत्तरी की बात कही गयी है। उदाहरण के लिये, दुनिया भर में गर्भ से बचने वाली लगभग 25 करोड़ 70 लाख महिलाएँ, गर्भ निरोध के लिये सुरक्षित व आधुनिक तरीक़े नहीं अपनाती हैं।
- अनचाहे गर्भधारण के लिये अनेक अन्य कारण भी ज़िम्मेदार होते हैं जिनमें यौन व प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल के बारे में जानकारी व जागरूकता का अभाव, महिलाओं के लिये अनुपयुक्त गर्भनिरोधक साधनों का अभाव, महिलाओं को अपने ख़ुद के शरीर पर नियंत्रण के मामलों में हानिकारण रीतियाँ, यौन हिंसा व प्रजनन प्रताड़ना; और स्वास्थ्य सेवाओं में शर्म महसूस करना शामिल हैं।
- UNFPA को औपचारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष का नाम दिया गया है। संगठन 1969 में बनाया गया था, उसी वर्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा ने घोषणा की कि “माता-पिता को स्वतंत्र रूप से और जिम्मेदारी से अपने बच्चों की संख्या और अंतर निर्धारित करने का विशेष अधिकार है।”
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH