स्काई ब्रिज 721: दुनिया का सबसे लंबा सस्पेंशन फुटब्रिज

दुनिया का सबसे लंबा सस्पेंशन फुटब्रिज (world’s longest suspension footbridge) 13 मई को चेक गणराज्य (Czech Republic) में आम लोगों के लिए खोल दिया गया। 721 मीटर लंबा यह पुल, जिसे स्काई ब्रिज 721 (Sky Bridge 721) नाम दिया गया है, डोलनी मोरवा वेकेशन रिसॉर्ट (Dolni Morava vacation resort) के पास स्थित है।

  • यह जेसेनिकी पहाड़ों (Jeseniky mountains ) को जोड़ता है और पर्यटकों को शानदार दृश्य के साथ एक पहाड़ से दूसरे पहाड़ पर चलने में सक्षम बनाता है।
  • छह मुख्य सहायक रस्सियों और 60 पवन रस्सियों द्वारा सस्पेंडेड इस पुल को 200 मिलियन क्राउन (8.4 मिलियन डॉलर) की लागत से बनाने में दो साल लगे।
  • पिछले दो वर्षों से निर्माणाधीन 721 मीटर लंबी (2,365 फीट) यह फुटब्रिज आधिकारिक तौर पर 13 मई को खोली गई।
  • पुल 1.3 मीटर चौड़ा है।
  • यह सभी उम्र के बच्चों के लिए खुला है।
  • स्काई ब्रिज 721 से पहले, पुर्तगाल का 516 मीटर अरौका ब्रिज दुनिया का सबसे लंबा सस्पेंशन फुटब्रिज था।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

 UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

error: Content is protected !!